प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
तारापुर में मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मनाया गया महात्मा फुले का समारोहपूर्वक परिनिर्वाण दिवस
तारापुर में ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते अतिथि
ज्योतिबा फुले परिनिर्वाण दिवस पर बोलते अतिथि
प्रतापगढ़। क्षेत्र के तारापुर स्थित शंकर दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाज सुधारक एवं राष्ट्रीय प्रबोधक ज्योतिबा फुले का परिनिर्वाण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। गुरूवार की देर शाम मीडिया वेलफेयर सोसाइटी एवं नई दिल्ली के बाबू जगजीवनराम नेशनल फाउण्डेशन के तत्वाधान में स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल के प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह व रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन सामाजिक न्याय एवं सदभाव के साथ समतामूलक समाज की स्थापना की प्रेरणा है। उन्होने कहा कि ज्योतिबा फुले ने महिलाओं व पिछडों तथा अछूतों के उत्थान के प्रबल समर्थक थे। अध्यक्षता करते हुए रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सदैव सभी वर्गो के लिए शिक्षा को अधिकार सम्पन्न बनाने की सार्थक पहल की। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश ने भी निर्धन तथा निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने में ज्योतिबा फुले के योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विमलेश सिंह रहे। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता कुलभूषण शुक्ल ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन दर्शन की उपब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन यादव ने किया। शिक्षिका प्रिया मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत व प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सोनम यादव ने आभार प्रदर्शन किया। वहीं स्मृति दिवस पर आयोजित स्लोगन, चित्र तथा वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध लेखन व क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक भागीदारी दिखी। अतिथियों ने प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान के मेधावियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पंकज परदेशिया के सांस्कृतिक दल की प्रस्तुतियों पर देर रात तक ग्रामीण मंत्रमुग्ध दिखे। इस मौके पर प्रधान विद्युत मिश्र, सुनील माली, ऐश्वर्य शुक्ल, डॉ. ज्योत्सना शुक्ला, सुनील पाण्डेय, बाबूलाल शुक्ल, रामकृपाल यादव, रामशंकर यादव, मुकेश मिश्र, सचिन यादव, नागेन्द्र वर्मा, शिवशंकर यादव, श्याम लाल यादव, सुनील यादव, पूनम वर्मा आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ