गौतम-गाजी मानव सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे 150 कंबल

गौतम-गाजी मानव सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे 150 कंबल

बहराइचl सामाजिक संगठन गौतम- गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन डा० अजीमुल्ला खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआlइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता डॉ जियाराम वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तालिब अली मौजूद रहेlजबकि संचालन समाजसेवी सरदार सरजीत सिंह ने कियाlइस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ जिया राम वर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यों का बड़ा महत्व है, जो बहराइच में डॉ अजीमुल्ला खान अपनी संस्था द्वारा आयोजित करते हैं, जिससे लोगों को सहायता और उन्हें पुण्य प्राप्त होता हैl

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर देश का विकास संभव नहीं हैlविशिष्ट अतिथि एवं कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष तालिब अली ने कहा कि देश के नौजवानों को राहुल व प्रियंका गांधी ने उत्साह प्रदान किया हैlउन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैlमौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वालों का ही इतिहास लिखा जाता है और पीढ़ी उन्हें याद रखती हैl कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के संस्थापक डॉ अजीमुल्ला खान ने कहा कि वर्ष 1996 में संगठन स्थापित करने के बाद से वह लगातार निशुल्क इलाज, दवाएं,कंबल एवं फल वितरण करते आ रहे हैंl

उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों के साथ ही सामाजिक कार्य अंजाम देने से उन्हें खुशी प्राप्त होती है और आप लोगों के सहयोग व हौसला प्रदान करने से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगेlइससे पूर्व सभी अतिथियों को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित तथा 150 गरीबों को कंबल वितरण किया गया तथा कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर गरीबों को बांटा गया।इस कार्यक्रम को आदर्श अग्रवाल, सुबूही निखहत, कमला सोनी,राणा शिवम सिंह व जेपी मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में अबरार अहमद, रियाजुद्दीन खान, सईदअहमद,मोहम्मद फहीम, शादाब अंसारी, नासिर नईम खान,मौलाना इबादु रहमान, मौलाना चाद, फहीम किदवाई, कमला सोनी, हामिद अली खान व फरीद अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ