घर में कमरे के अंदर कुण्डी से लटका मिला 20 वर्षीय विवाहिता का शव

घर में कमरे के अंदर कुण्डी से लटका मिला 20 वर्षीय विवाहिता का शव

 *कसया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में* जुटी।

 *कुशीनगर* 
जनपद के नपाप कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड न0 17 मणिपुरम नगर(परसौनी खुर्द) में मायके में रह रही एक 20 वर्षीय महिला का शव बृहस्पतिवार की सुबह कमरे के अंदर दीवार में लगे कुंडी के सहारे एक दुपट्टा से लटकता हुआ मिला। जब सुबह उसकी माँ ने इस मंजर को देखा तो वो शोर मचाई। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर जुट गए। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस  फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज कर विधिक कारवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं० 17 मणिपुरम ( परसौनी खुर्द ) निवासिनी मनीषा कुशवाहा की शादी गत पिछले वर्ष मई में पवन कुशवाहा निवासी रामपुर बगरा थाना तरयासुजान से हुआ था। पति पत्नी के बीच आपसी तालमेल नहीं बन पाया था। मृतका पिछले 2 महीने से ससुराल छोड़कर मायके में ही रह रही थी। पति भी कुछ दिनों के लिए पत्नी के साथ ससुराल में ही रहकर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। मृतका की मां ऊषा देवी ने रोते हुए बताया कि 6 जनवरी को पवन कुशवाहा जो  ट्रैक्टर चलाता था।उस मालिक से अपना तनख्वाह लेकर कही चला गया। तभी से बेटी और दामाद के बीच नाराजगी चल रहा था।
बीते बुधवार की शाम सब लोग खाना खा कर सोने चले गए, तब बेटी फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। उन दोनों के बीच क्या हुआ यह तो उसकी मां को नही मालूम हुआ लेकिन  सुबह जब उसके माँ की नींद खुली और उसके कमरे में गई तो देखा कि बेटी दीवार में लगी कुंडी के सहारे दुपट्टा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ