निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोड़ो सत्याग्रह"गणतंत्र दिवस' 26 जनवरी'2025

निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोड़ो सत्याग्रह"गणतंत्र दिवस' 26 जनवरी'2025

सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि
निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स कहीं आने-जाने की हमारी 'स्वतंत्रता एवं सम्मान के साथ जीने के मौलिक अधिकार की हत्या है,खुली एवं बेशर्म लूट है हमारी स्वतंत्रता टोल टैक्स रूपी जंजीरों में जकड़ी गई है.एक गाड़ी और 'टैक्स पर टैक्स' जब गाड़ी खरीदी'एक्साइज ड्यूटी'दी 'वन टाइम रोड टैक्स'दी ₹50 का डीजल पेट्रोल ₹100 में खरीदा और जब रोड पर जाते हैं तब टोल अड्डों पर खड़े हथियारधारी सरकारी/गैर सरकारी गुंडे हमें लूट लेते हैं.'बेशर्म'अनुशासनहीन'प्रणाली. महामहिम राष्ट्रपति मा. प्रधानमंत्री मा. सांसद मा. विधायक  सहित तीन दर्जन से अधिक VIP की गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगता फिर हमारी गाड़ी पर टोल टैक्स क्यों? समानता की मौलिक अधिकार अनु 14- 18 VIP आधार पर टोल टैक्स में छूट का उल्लेख नहीं है स्पष्टतःयह समानता के मौलिक अधिकार का वायलेशन है.

सैकड़ो पत्र'ज्ञापन'सत्याग्रह'में सरकार से बार-बार निवेदन किया कि निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दे या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री करे ताकि जिनके पास पैसे न हो वे भी कहीं आने-जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से वंचित न रहें परंतु गूंगी बहरी अंधी निरंकुश' तानाशाही'ने संवाद'एवं जवाबदेही'का 'लोकत्रांटिक' एवं 'संवैधानिक अधिकार'हमसे छीन लिया.

मैं अपनी स्वतंत्रता अब और अधिक नहीं गंवा सकता. सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से कहना चाहता हूं कि 'गणतंत्र दिवस' 26 जनवरी'निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोडूंगा अपनेआवास 'सत्यपथ'निकट मेट्रो सिटी हॉस्पिटल HN सिंह चौक गोरखपुर से दिन में 11:00 बजे अपने पांच सत्याग्रहियों के साथ निकलूँगा और दिन में 2:00 बजे तेंदुआ टोल प्लाजा पर "निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स" उसी प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने क्रूर लुटेरे फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था 

महोदय से 'सच प्रकाशित करने का निवेदन'करता हूं ताकि लोग टोल प्लाजा पर पहुंचे ताकि 'जुर्म की जंजीर'तोड़ दी जाए.साथ ही 'निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोड़ो सत्याग्रह"की प्रत्येक खबर का कवरेज करने की कृपा करें

डॉ संपूर्णानंद मल्ल    पूर्वांचल गांधी
पीएचडी इन हिस्ट्री'आर्कियोलॉजी'डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज'देलही यूनिवर्सिटी जूनियर फेलो'आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया'यूजीसी नेट तीन प्रकाशित पुस्तकें रिसर्च मेथाडोलॉजी की पुस्तक देश में एवं देश के बाहर'दो इंटरनेशनल सेमिनार'तीन इंटरनेशनल सेमिनार'शतक से अधिक अनपब्लिश्ड रिसर्च पेपर दो हज़ार पुस्तकों की 'शांतिवन शोध पुस्तकालय एक दर्जन से अधिक आमरण अनशन'सौ से अधिक सत्याग्रह 500 से अधिक पत्र'ज्ञापन'200 से अधिक RTI चार दर्जन से अधिक PIL परम सम्माननीय SC'सत्याग्रह'अनशन'पत्र ज्ञापन PIL RTI भ्रष्टाचार बेरोजगारी गरीबी महंगाई नफरत रेल शिक्षा चिकित्सा न्याय महिला मुस्लिम्स बच्चे एवं पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित।.ग्रुप के साथ 50 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट उप्र गवर्नमेंट एवं गोरख ब्लड बैंक दस हज़ार पेड़ों का 'योगी गोरख उद्यान'.उद्यान के लिए महामहिम राज्यपाल एवं मा मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र.
'सत्यपथ' गोविंद नगरी' निकट H N सिंह चौक' बशरतपुर गोरखपुर
9415418263  snm.190907@yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ