जिला कारागार में "परिवर्तन" कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों को खेल कूद से जोड़े जाने के लिए खेल प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ



संवाददाता आलोक तिवारी                       
मथुरा। जिला कारागार मथुरा में इण्डियन आयल की ओर से कारागार में ’’परिवर्तन’’ कार्यक्रम के अर्न्तगत कारागार के बन्दियों को खेलकूद से जोड़े जाने हेतु क्रिकेट,बॉलीबाल,बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस आदि खेल प्रारम्भ कराया गया। 

जब से कारागार में ये खेलकूद प्रारम्भ हुए है तब से उनमें खेलकूद को लेकर बहुत उत्साह है तथा बन्दियों में एक अलग तरह का परिवर्तन हुआ है। खेलकूद विगत 20 दिन से कारागार की बैरकों के मध्य बॉलीबॉल प्रीमियर लीग कराई गई जिसका आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बराक नंबर 12 विजयी हुई।कार्यक्रम के समापन में जेल अधीक्षक श्री अंशुमन गर्ग के द्वारा भविष्य में भी बन्दियों को अपराध की दुनिया से दूर करने एवं उनके विचार परिवर्तन के लिए इस प्रकार के आयोजन का आश्वासन दिया गया।

 इस अवसर पर कारागार अधिकारी कारापाल श्री सुशील कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा0 उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, उपकारापाल सुश्री करूणेश कुमारी, श्री रवीन्द्र कुमार, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह व श्री अनूप कुमार, लेखाकार श्री चूणामणि तिवारी, शिक्षाध्यापक श्री सुलेन्द्र चौधरी एवं फार्मासिष्ट श्री सुभाष चन्द्र द्विवेदी तथा अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ