दिनांक 23 जनवरी किसान यूनियन भानु की एक किसान विकास गोष्ठी ग्राम पंचायत मनपुरा विकास खण्ड बरखेड़ा तहसील बीसलपुर में जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
किसान पंचायत को सम्बंधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा कि मनपुरा की जनता को एक जुट होकर भारतीय किसान यूनियन भानु के सदस्य बनना जरूरी है बरखेड़ा विकास खण्ड की सबसे पिछड़ी हुई ग्राम पंचायत है इसमें बच्चों के शिक्षा के लिए अबतक कोई सरकारी विद्यालय उपलब्ध नहीं है।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा आजादी के 75 वर्ष बीते जाने के बाद भी मनपुरा ग्राम में अंत्येष्टी के लिए कोई शमशान स्थल उपलब्ध नहीं जबकि ग्राम मानपुरा में 150 बीघा जमीन पर बेनीपुर के भू माफियों ने अवैध कब्जा कर लिया है।और मनपुरा के ग्राम के वासियों अन्त्येष्टी के लिए 6 गज जमीन भी उपलब्ध नहीं है और सरकार स्वर्ण जयंती मना रही ।मनपुरा कच्ची दीवारों के घरों में अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को खतरे में डाल कर जीवन जीने को मजबूर है जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए चेतावनी देते 15 दिन अंदर समाधान करीने को ललकारा।तहसील अध्यक्ष नन्द किशोर राठौर ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा मानपुरा ग्राम के किसान आबरा पशुओं से परेशान है आवारा पशुओं संरक्षण के लिए ग्राम मनपुरा में 150 बीघा जमीन भू माफियों से कब्जा मुक्त कराकर गौशाला का निर्माण कराकर पशुओं गौशाला में संरक्षित किया जाए।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा ग्राम मनपुरा में आबरा पशुओं से किसानों की फसलों को तो नुकसान तो हो रहा आम जन को जान मॉल की भारी क्षति हो रही जिसे तत्काल रोका जाना ।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील बीसलपुर महेंद्र पाल गंगवार पूर्व सैनिक एवं प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद्र दद्दा ने कहा शिवम् राठौर राम निवास राठौर,ग्राम महिला अध्यक्ष मुन्नी देवी ग्राम उपाध्यक्ष तारा बती ग्राम महामंत्री अनीता कश्यप ग्राम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ग्राम उपाध्यक्ष टीकाराम ग्राम संगठन मंत्री नंद राम कांता प्रसाद हरीश चंद्र राम रामचंद्र रामा देवी गुड्डी देवी चमेली देवी जिला संगठन मंत्री मोहम्मद अहमद पूर्व सैनिक ने ग्राम महामंत्री अनीता कश्यप को अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया। सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ