संवाददाता आलोक तिवारी
श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को उच्च कोटि की सफाई एवं जन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम तत्पर है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा विकास बाजार स्थित शौचालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी आदि की मूलभूत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही आस पास के दुकानदारों से शौचालय की सफाई आदि व्यवस्था के संबंध में फीडबैंक लिये गये। कार्यदायी संस्था को नियमित साफ सफाई एवं आवश्यक उपकरण और स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुरुप संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण दौरान राकेश त्यागी सहायक नगर आयुक्त, अमरेन्द्र गौतम मुख्य अभियन्ता सिविल, डॉ. गोपाल बाबू गर्ग नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जितेन्द्र सिंह क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, राजकुमार लवानियां क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ