शीतल वाड़ा के दूधिया राजेंद्र की अज्ञात लोगों ने की गोलीमार कर हत्या

शार्प मीडिया न्यूज़ एजेंसी 

गांव शीतल वाड़ा के दूधिया राजेंद्र की अज्ञात लोगों ने की गोलीमार कर हत्या
जनपद हाथरस हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतल वाड़ा के रहने वाले राजेंद्र पुत्र लीलाधर उम्र 60 वर्ष  जो कि काफी समय  से दूध का कारोवार कर रहे हैं घटना दिनांक 4 2 2025 समय सुबह 5:00 लीलाधर अपने गांव से पड़ोसी गांव नगला दादा दूध करवाने जा रहे थे इस दौरान बंबा निकट पुलिया के पास अज्ञात लोगों ने चार राउंड गोली मार कर मौके पर ही हत्या कर दी हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए सुबह नगला डांडा के ग्रामीण शौचालय करने जा रहे थे उसी दौरान  राजेंद्र दूधिया को सड़क पर म्रत्यु  अवस्था में पडा़ देखा उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया है  घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है    
 *रिपोर्ट- एच एस शाह संवाददाता हाथरस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ