*कुशीनगर*
कमिश्नर गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा व डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने कुशीनगर जनपद में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ , थानाध्यक्ष सहित ई ओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक कर सभी को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने एवं सतर्क रहने की हिदायत कमिश्नर द्वारा एक एक थानाध्यक्ष से पुछ ताछ कर दी गई।
डीआईजी ने सभी को सतर्क रहने के साथ ही कहा कि ये होली का त्यौहार बड़ा त्यौहार है इसमें पुलिस विभाग की जिम्मेदारियां अधिक हैं उन्होंने होलिका दहन वाले स्थानों को देख लेने, संवेदन शील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने सहित आबकारी की दुकानें चेक कर लिए जाने एवं धार्मिक स्थलों के आस पास निगरानी बढ़ाए जाने आदि समस्त विषयों पर चर्चा कर सभी को पूर्ण रूप से तैयारी कर लिए जाने का निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ, अधिशासी अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई प्रबंधक, ए आर टी ओ मु0 अजीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ अल्पना रानी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ