विश्व टी.बी.दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

विश्व टी.बी.दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

संवाददाता आलोक तिवारी 
किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के सभागार में विश्व टीवी दिवस के अवसर पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन नेहरू युवा केंद्र मथुरा द्वारा नेहरू युवा ग्रामीण संस्थान के सहयोग से किया गया। टी. बी. रोग की जागरूकता संगोष्ठी में महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के साथ जिला क्षय रोग विभाग मथुरा सहयोग रहा। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि टी. बी.  लाइलाज बीमारी नहीं है इसका एक निश्चित उपचार कोर्स है वह कोर्स पूरा करना चाहिए जिससे यह बीमारी हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाए। जिला चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश दीक्षित जी ने कहा कि अस्पताल में टीवी जांच एवं उपचार की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं तथा टीवी के मरीज को प्रत्येक माह ₹1000 भी दिए जाते हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मथुरा के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा ने कहा कि  सभी स्वयंसेवकों एवं एन सी सी क्रेडिट को जिम्मेदारी पूर्वक घर ,परिवार एवं समाज में इस बीमारी के बारे में जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे टी वी रोग के प्रति सभी जागरूक हो सके। 
इस अवसर पर श्याम बाबू शुक्ला निर्देशक नेहरू युवा ग्रामीण विकास ग्रामीण विकास, डॉ आलोक तिवारी जिला समन्वयक डीटीसी, बृजभान गोस्वामी वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी, शिव कुमार, निश्चल अग्रवाल एवं कॉलेज के प्राध्यापकों में प्रोफेसर विनोद खंडेलवाल, डॉ ममता रानी कौशिक, डॉ. राजेश सारस्वत, डॉ. अजय कुमार उपाध्याय, डॉ. रामदत्त मिश्रा, हीरालाल शर्मा,प्रवेश शर्मा, संतोष कुमार आदि वक्ताओं ने युवाओं को टी वी रोकथाम के उपायों पर जागरूक किया ।कार्यक्रम की व्यवस्था एनएसएस अधिकारी डॉ. नवीन अग्रवाल एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने संभाली। 
कार्यक्रम का धन्यवाद  प्रो (डा.) राजेश अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम का संचालक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक ने किया। तथा कार्यक्रम में नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान मथुरा के पवन चौधरी, शिवम , किरण कुमारी जगजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ