कुशीनगर में आईबुलअर्न व टी.पी.ई.डेवलेपर्स प्रा.लि.के हेड ऑफिस का हुआ भव्य उद्दघाटन

कुशीनगर में आईबुलअर्न व टी.पी.ई.डेवलेपर्स प्रा.लि.के हेड ऑफिस का हुआ भव्य उद्दघाटन*

 *कंपनी के सीएमडी और एमडी ने  प्रवेश द्वार पर फीता काटकर ऑफिस का किया शुभारंभ* 
 *कुशीनगर* 
आईबुलअर्न एफ़िलिएट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और टी.पी.ई डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस का भव्य उद्घाटन समारोह दिनांक 11-04-2025 को देर शाम भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में झुंगवा नहर, सिद्धि विनायक पैलेस निकट टीवीएस एजेंसी पर आयोजित किया गयाl 
इस उद्घाटन समारोह में कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर  गोविंद यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार सहित कंपनी के फाउंडर लीडर, सीनियर लीडर और सदस्य गण सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमे कंपनी के नीतियों के बारे में सीएमडी एमडी द्वारा प्रकाश डाला  गया एवं उपस्थित लोगो को कंपनी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सीनियर लीडरों द्वारा सीएमडी व एमडी को बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

अपने सम्बोधन में कंपनी के सी एमडी गोबिंद यादव ने बताया कि  2023 में लॉन्च होने वाली कंपनी के साथ आज के समय मे हजारों लोग जुड़े हुए हैं और अपने जीवन में आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं। कंपनी ने सीमित समय में ज्यादा लोगों को सफल बनाया और कंपनी के 45 सीनियर लीडर्स ने अपने बेहतर कार्य छमता के बल पर कार  एचीव कर इतिहास कायम किया है आज खुशी की बात है कि अपने जिला कुशीनगर की कंपनी देश के 22 प्रदेशों में और विदेश में भी अपना झंडा फहरा रही है। उन्होंने बताया कि एक सेक्टर पर काम करने वाली हमारी कंपनी आप सभी के मेहनत के बल पर आधे दर्जन से अधिक सेक्टरों को लांच कर चुकी है जिसमें आईबुलअर्न बाजार और कैफे जून तक कुशीनगर में ही शरू होने जा रहा है।जिसमें कंपनी से जुड़े लोगों को मार्केटिंग करने पर विशेष छूट मिलेगा।साथ ही कंपनी फाइनेंस सेक्टर पर भी काम करने की योजना बना रही है।इस अवसर पर कंपनी के एमडी मुकेश कुमार ने कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए  इसके रूल्स और रेगुलेशन पर विस्तार से बताया।इस दौरान कंपनी के हित में विशेष योगदान देने और दिए गए टारगेट को पूरा करने वाले सदस्यों को सीएमडी और एमडी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में एमडी मुकेश कुमार ने सबका आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
 इस अवसर पर कंपनी के फाउंडर व सीनियर लीडर्स विवेकानंद यादव, दीपलाल भारती, रौनक रज़ा, महफूज ख़ान, दिनेश कुमार जायसवाल, मुस्ताक वारसी, वलीउल्लाह खान, सलमान ख़ान, मधु कुशवाहा, राहुल सिंह पटेल, अर्जुन कुमार, मेराज अली, शैलेश कुमार गौतम, रोहित यादव, जितेंद्र चौहान, अर्जुन कन्नौजिया, अर्जुन कुमार, अरुण कुमार, प्रवीन कुमार, बृजेश कुमार, हिमाचल प्रदेश से ताशी मैवेरिक, मेरठ से निखिल कुमार, राहुल कुमार, अंकित जैन एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ