ज्ञापन
'माननीय प्रधानमंत्री' द्वारा
श्रीमान जिलाधिकारी' गोरखपुर
महोदय' सम्मान देते हुए''
'मुझे संविधान चाहिए न कम न अधिक'
@ पेट पर GST समाप्त करें :-पेट'प्राण' यानी आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर gst जीवन के मौलिक अधिकार अनु21 की हत्या है इसे समाप्त कर दें.
@एक समान'निशुल्क'शिक्षा चिकित्सा रेल यानी गरीब अमीर सबके लिए'एक विद्यालय'एक चिकित्सालय'एक रेल'
@भारत में पैदा प्रत्येक व्यक्ति को स्नातक तक शिक्षा राज्य के लिए अनिवार्य करें
@निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें :-कहीं आने-जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार अनुच्छेद 19 d की हत्या एवं लूट है क्योंकि जब गाड़ी खरीदने के साथ रोड टैक्स ले लिया गया फिर यह टोल टैक्स क्यों? यह समानता के मौलिक अधिकार की हत्या भी है क्योंकि ज़ब माननीय एवं दर्जनों VIP की गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगता तब लोगों की गाड़ियों पर टैक्स क्यों?
@ पुरानी पैसेंजर एवं मेल गाड़ियां पुराने किराए पर चला दी जाए वंदे भारत का फेयर मेल ट्रेन के बराबर करें विश्रामालय में घंटे के अनुसार वसूली यात्रियों पर डकैती है,इसे बंद करें
@मदिरालयों को दुग्धालय में बदल दिया जाए नगरीय क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्येक मजदूर को 250 ML दूध मुफ्त दें
@वन नेशन वन पेंशन' यदिOPS संभव नहीं है तो सरकारी सेवक को विधायिका के सदस्यों के बराबर पेंशनदें
@'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत प्रत्येक जिले में कृषि आधारित एक सरकारी उद्योग एवं एक डेयारी उद्योग स्थापित करें ताकि बेरोजगारी'गरीबी मिटे देश समृद्ध बने
@अपने उदय का ल से ही मंदिर मस्जिद लुटेरे व्यभिचारी बलात्कारियों अपराधियों एवं बर्बरआक्रांतांओं का स्थल है मंदिर मस्जिदों को विद्यालय चिकित्सालय में बदल दिया जाए.
@प्रत्येक व्यक्ति का' पथ'(रिलिजन'जिसके लिए'धर्म' शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है) अलग-अलग है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपना पंथ अपने शरीर एवं घर'तक सीमित रखें।'अनु 26 निजी धार्मिक स्वतंत्रता।सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों पर "पाखंडी प्रदर्शन'’का धर्म से कोई रिश्ता नहीं' 'अपराध'घोषित करें मंदिर मस्जिद लोग अपने घर में बनाएं।
मैं,न मंदिर देखना चाहता हूं न मस्जिद उन स्थानों पर विद्यालय चिकित्सालय पेड़ पौधे हरियाली देखना चाहता हूं.
पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ' गोविंद नगरी बशारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर
9415418263 snm.190907@ yahoo.co. in
0 टिप्पणियाँ