पार्षद मुन्ना मलिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान की मांग

पार्षद मुन्ना मलिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान की मांग

संवाददाता आलोक तिवारी 
नगर निगम वार्ड सं0-31 के पार्षद मुन्ना मलिक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर क्षेत्र में बलभद्र कुंड का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्वार कराने व मथुरा नगर निगम में 150 एमएलडी गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि वर्तमान में राज्य और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन योजना के अंतर्गत घर-घर मीठे पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन मथुरा विधानसभा नगर निगम मथुरा के वार्ड 31 के लोग अभी तक खारा पानी पीने को मजबूर हैं नगर निगम द्वारा गंगाजल के नाम पर हाथ खड़े कर दिए जाते हैं ग्रीष्म ऋतु का आवागमन हो चुका है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये वार्ड सं0-31,37,44,47,54 एवं 68 के अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति नही हो रही है, उन सभी क्षेत्रवासियों को पेयजल की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत के लिये 150 एम०एल०डी० गंगाजल की आपूर्ति कराये जाने हेतु मा० मुख्यमंत्री जी नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के लिये पेयजल की समस्या का निराकरण कराने का कष्ट करें

वार्ड 31 नवनीत नगर सुखदेव नगर में शीघ्र गंगा जल उपलब्ध कराने के आदेश देने की कृपा करें लंबे समय से वार्ड 31 के वासियों द्वारा मीठे पानी के कनेक्शन देने की मांग की जा रही है शहर वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूरे वार्ड 31 में घर-घर मीठे पानी के कनेक्शन देने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है व वार्ड-31 भूतेश्वर परिक्रमा मार्ग पर अखाडे के पास बलभद्र कुण्ड है। जो तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत आता है इसमें पौराणिकता के अनुसार नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्वार करवाया जाये। इस कुण्ड को पौराणिकता को जीवंत बनाने और उसे भव्य एव आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का कार्य किया जाये कुण्ड पर आकर्षक फ्लोरिडा के कार्य के साथ ही विश्राम घर, बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार, आर्कषक व्याख्या दिवार, शौचालय, बेंच, आदि और परिसर में आकर्षक फूल पौधे रोपित किये जायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ