सिधौली में लूट और चोरी के आरोपी गिरफ्तार:दो शातिर अपराधियों से नकदी, जेवरात और अवैध हथियार बरामद; बैंक से निकली रकम भी लूटी थी
सीतापुर पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन और कोतवाल बलवंत शाही के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाकिब (नरोत्तम नगर दक्षिणी, सिधौली) और राजन (तुलसीनगर, सिधौली) के रूप में हुई है। दोनों को राशिद मुर्गी फार्म के पीछे चक रोड पर गेहूं खेत के पास से पकड़ा गया।
अपराधियों से 15,570 रुपये नकद, सोने के आभूषण, एक बैग, कपड़े और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP34BF4082) बरामद हुई है। इसके अलावा दो एंड्रॉइड फोन भी बरामद किए गए। शाकिब से एक जिंदा कारतूस 315 बोर और राजन से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ में अपराधियों ने 11 अप्रैल को एक दंपति और उनके बच्चे से बैग लूटने की वारदात कबूली। इससे पहले 26 मार्च को इंडियन बैंक से पैसे निकालकर जा रहे एक बुजुर्ग की मोटरसाइकिल की डिग्गी से 90,000 रुपये चोरी करने की बात भी स्वीकार की। चोरी के पैसों को दोनों ने आपस में बांट लिया था और मकान बनवाने में खर्च कर दिया। इसके अलावा कस्बे में एक व्यक्ति की चेन छीनने की वारदात भी इन्होंने की थी।
बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर जनपद में लूट, चोरी जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ