पंजाब-लुधियाना सीनियर सिटीजन भवन में बैठने वाले सीनियरों के चुनाव में
बलजीत सिंह शेट्टी ने एक बार पुनः भारी मतों से जीत हासिल की है,वह पहले भी दो बार सीनियर सिटीजन भवन के चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं,
जसपाल सिंह टाइगर सीनियर सिटीजन भवन के मेंबर का कहना है, कि श्री बलजीत सिंह शेट्टी जी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि, सभी मेंबरों को मैं अपने खर्चे पर कश्मीर की वीडियो की सैर करवाऊंगी तथा सीनियर सिटीजन को चाय के लिए जो शुल्क प्रतिमाह देना पड़ता है वह मेरे कार्यकाल में नहीं ली जाएगी, और सीनियर सिटीजन भवन में सोलर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी, तथा पुराने एसी हटाकर नए ऐसी भी लगवाएंगे, श्री टाइगर ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे नेता इस पर शीघ्र विचार करेंगे और तमाम सुविधाएं हम मेंबरों को उपलब्ध कराएंगे, उनकी जीत पर सीनियर सिटीजन भवन के सभी मेंबर उनकी जीत पर उन्हें बधाई देते हैं तथा आभार प्रकट करते हैं , श्री शेट्टी की मानवता इस प्रकार है कि उन्होंने हारे हुए भी प्रत्याशी को गले लगाया तथा मिठाई खिलाया और कहा कि आप भी हमारे भाई हैं हम सब मिलकर सीनियर सिटीजन भवन का विकास करेंगे, जीत और हार चुनाव में होना तो अलग बात है, परंतु लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि हम सब चुनाव के बाद किसी भी प्रकार का मन मुटाव ना करके एक साथ मिलकर सकारात्मक कार्य में एक दूसरे का सहयोग करें, तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें।
आप सभी का शुभचिंतक जसपाल सिंह टाइगर
0 टिप्पणियाँ