बेरोजगारी'गरीबी'महंगाई'नफरत फैलाने 'वाली भ्रष्टतम'सरकार अस्वीकार करता हूं: पूर्वांचल गांधी

शांतिवन शोध पुस्तकालय,सत्यपथ गोरखपुर 9 अप्रैल 25
" महामहिम राष्ट्रपति"

       'मुझे संविधान चाहिए न कम न अधिक'
       'मुझे डेमोक्रेसी'चाहिए 'डिक्टेटरशिप नहीं'
बेरोजगारी'गरीबी'महंगाई'नफरत फैलाने 'वाली भ्रष्टतम'सरकार अस्वीकार करता हूं।
'माननीय 'चोर 'लुटेरे' क्रूर "वित्त मंत्री' रेल मंत्री भूतल परिवहन'मंत्री'पेट'पर पथ'शिक्षा'चिकित्सा रेल'पर टैक्स क्यों लगाया? हमारा जीवन' शिक्षा चिकित्सा हमसे क्यों छीनी ली गयी 

'महोदया'परम सम्मान देते हुए'
कई सौ पत्र'/ज्ञापन'सत्याग्रह'में मैंने यही निवेदन किया था कि निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स'आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर 'gst" शिक्षा चिकित्सा रेल पर tax समाप्त कर दीजिए गरीब अमीर सबके लिए नि:शुल्क 'एक विद्यालय''एक चिकित्सालय'एक रेल'की व्यवस्था करिये परंतु नरेंद्र मोदी की क्रूर लुटेरी नफरती तानाशाही'सरकार 'टैक्स बढ़ा रही है।टैक्स के चाबुक हमारे पेट की अंतड़ी'एवं पीठ की चंमडी'उधेड़ ली हैं.मैंने यह भी लिखा था कि इस टैक्स से अच्छा है जैसे हिटलर ने जेविश लोगों को 'एक्सटर्मिनेशन'कैंप में डालकर मार दिया था, वैसे ही मार दीजिए।

कोई चोर' लूटेरा'ही होगा जो 'वन टाइम रोड टैक्स' लेने के बाद टोल टैक्स लेता है जब टोल टैक्स लग जाएगा तो कहीं आने जाने की स्वतंत्रता कैसे बचेगी? हमारे पास तो टोल टैक्स देने के पैसे ही नहीं होते। जब माननीय एवं तीन दर्जन से अधिक VIP की गाड़ियों पर टैक्स tax नहीं लगता तो हमारी निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स क्यों? यह तो समानता के मौलिक अधिकार का हत्या है। जब आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही पर टैक्स लगा देंगे तो बताइए जीवन'का मौलिक अधिकार"अनुच्छेद 21 कैसे बचेगा?80 करोड़ कंगाल एवं 22 को कुपोषित जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है जीवन की ज़रूरतों से वंचित है।1000 का गैस कहां से खरीदेगा?
'महोदया'परम सम्मान देते हुए'
अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को दिल्ली के संसद पर मुझे सत्याग्रह करना था परंतु मेरे फेफड़े और लीवर में सूजन के कारण मैं संसद पर सत्याग्रह नहीं कर सकता।परंतु पेट पर gst निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स के अंत एवं गरीब अमीर सबके लिए निशुल्क एक समान शिक्षा चिकित्सा रेल की स्थापना के लिए उक्त तिथि पर अंबेडकर मूर्ति कचहरी चौराहे गोरखपुर में 11 am से शाम 4:pm तक सत्याग्रह करूंगा उपरांत 4:00 p.m पर महामहिम राष्ट्रपति'संबोधित ज्ञापन द्वारा श्रीमान आयुक्त गोरखपुर सौंपुंगा…

प्रति :-== परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय 
               माननीय गृह 
 मा'वित्त मंत्री'रेल मंत्री'भूतल परिवहन' मंत्री.

 पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ