एक सप्ताह तक समस्या का समाधान न होने पर बीआरसी गोंदला म ऊ संदना पर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा तथा श्री मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सीतापुर का भी ध्यान आकृष्ट कराया जाना जरूरी है कि शासन से मानदेय की ग्रान्ट जिले पर समय से आने के बावजूद महीने की 15से 20तारीख तक मानदेय का इन्तजार करना पड़ता है।
इसका जिम्मेदार कौन है जबकि शिक्षा मित्रों का अल्प मानदेय में घर परिवार चलाना दूभर हैं बैठक में जिला अध्यक्ष राम सेवक पाल ब्लाक संरक्षक अम्बा दत्त त्रिपाठी दिनेश सिंह बिजय भट्ट भोला अवस्थी शुशील कुमार पंकज व्दिवेदी बिश्रामलाल अवधेश कुमार सुधाकर जगदेव सहित तमाम लोगों ने भाग
0 टिप्पणियाँ