सिधौली में शार्प मीडिया संपादक इमरान अली के आवास पर पहुंचे लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हैदर, जनता और जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

सिधौली में शार्प मीडिया संपादक इमरान अली के आवास पर पहुंचे लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हैदर, जनता और जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
सीतापुर/सिधौली।
लखनऊ के प्रख्यात अधिवक्ता मोहम्मद हैदर का सिधौली आगमन लोगों के लिए खास अवसर बन गया। वे शार्प मीडिया के संपादक इमरान अली के आवास ग्राम बाड़ी  मुलाक़ात के लिए पहुंचे। जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में फैली, स्थानीय जनता से लेकर ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों तक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गांव-गांव से लोग उनसे मिलने पहुंचे और अपनी खुशियां साझा कीं। मोहम्मद हैदर ने भी सभी का आत्मीयता से अभिवादन स्वीकार किया और स्थानीय मुद्दों को सुना। कई लोगों ने उनसे विधिक सलाह भी ली, जिसे उन्होंने सहजता और सरलता से समझाया।
इस अवसर पर मोहम्मद हैदर ने कहा कि वह जनता की सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं और हमेशा कोशिश करते हैं कि न्याय हर व्यक्ति तक पहुंचे। लोगों ने उन्हें क्षेत्र में पुनः आने का न्यौता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
समाजसेवी, व्यापारी, छात्र और महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस मुलाकात को और भी यादगार बना दिया।

 वरिष्ठ अधिवक्ता बड़े भाई मोहम्मद हैदर जी से राशिद खान प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, एवं ग्राम बाड़ी के प्रधान  प्रतिनिधि सोहैल अहमद, कुछलाई प्रधान जाकिर अली, एवं कमर अहमद पत्रकार ने  मुलाकात..... कर उन्हें सम्मानित किया।
 शार्प मीडिया संपादक इमरान अली ने भी अधिवक्ता मोहम्मद हैदर का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे लोगों का सानिध्य समाज के लिए प्रेरणादायक होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ