मुजफ्फरनगर की चारों तहसीलों में मॉक ड्रिल रासायनिक रिसाव, भूकंप और अग्नि सुरक्षा से बचाव का किया अभ्यास
मुजफ्फरनगर जिले की चारों तहसीलों में औद्योगिक रासायनिक रिसाव, भूकंप और अग्नि सुरक्षा से बचाव को लेकर आज बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
सदर तहसील में यह ड्रिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्को केमिकल कॉम्प्लेक्स में हुई, जहाँ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायज़ा लिया।
जानसठ तहसील में डीएवी इंटर कॉलेज में भूकंप से बचाव का रिहर्सल, बुढ़ाना में भूकंप राहत का अभ्यास और खतौली तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों ने राहत-बचाव अभियान चलाकर घायलों को सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा।
मुजफ्फरनगर 19 सितंबर 2025।
जिले की चारों तहसीलों में जिला ऑफ साइट आपात योजना के अंतर्गत औद्योगिक रासायनिक रिसाव, भूकंप और अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
सदर तहसील का मॉक ड्रिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्को केमिकल कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहाँ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर आपदा, राहत और बचाव से जुड़े टिप्स दिए।
जानसठ तहसील में डीएवी इंटर कॉलेज में भूकंप से बचाव का रिहर्सल किया गया, वहीं बुढ़ाना तहसील में भी भूकंप राहत का प्रशिक्षण हुआ। खतौली तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ की टीम और उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के जवानों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मॉक ड्रिल के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण द्विवेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अल्को केमिकल कॉम्प्लेक्स के प्रबंधक राजीव बिहान और उनकी टीम मौजूद रही।
अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि—
“आज जनपद की चारों तहसीलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सदर तहसील में औद्योगिक रासायनिक एवं सुरक्षा से बचाव का अभ्यास हुआ। इस तरह की ड्रिल का उद्देश्य लोगों को औद्योगिक दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक करना है। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”इस मॉक ड्रिल का मकसद प्रशासनिक तैयारियों की परख करना और जनता को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग करना है ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय पर राहत और बचाव की कार्यवाही की जा सके।
0 टिप्पणियाँ