बरसाना में साधु वेशधारी की हरकत से सभी शर्मसार

बरसाना में वृषभान कुंड पर हुआ कृत्य शोसल मीडिया पर वायरल

पूर्व में मंदिर की सीढ़ियों पर मांस पकाने की घटना के बाद नयी घटना से भक्तों में उबाल
कलयुग में भगवान खुद आदमी के भरोसे पर चल रहा है 
लेकिन आने वाले पच्चीस और तीस वर्ष में कौन के सहारे रहेगा 
संवाददाता आलोक तिवारी 
मथुरा। मंगलवार में बरसाना ब्रजधाम की आस्था और पवित्रता आज गंभीर चुनौती के सामने खड़ी है। हाल ही में वृषभान कुंड पर साधु वेशधारी एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने की घटना कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई।
यह पहली घटना नहीं है। कुछ माह पूर्व राधारानी मंदिर की पवित्र सीढ़ियों पर एक अन्य ढोंगी साधु वेशधारी को खुलेआम मांस पकाते हुए पकड़ा गया था। दोनों घटनाओं ने न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया, बल्कि बरसाना जैसे तीर्थस्थल की पावन गरिमा को भी कलंकित किया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड आदि स्थानों से आए कई दर्जनों साधु का चोला धारण कर बरसाना में डेरा डाले हुए हैं। इनमें से अनेक के पास कोई पहचान-पत्र, परंपरा से संबंध या पंजीकरण नहीं है। साधु का पवित्र वेश धारण कर ऐसे लोग अपनी विकृतियों को अंजाम देकर ब्रज की पावन भूमि को शर्मसार कर रहे हैं।
इन घटनाओं से आक्रोशित ब्रजवासी, श्रद्धालु और सामाजिक संगठन प्रशासन से मांग की है कि साधु वेशधारी सभी व्यक्तियों का सख्त पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। बिना पहचान-पत्र या परंपरा के प्रमाण वाले लोगों को तत्काल बाहर किया जाए।
पवित्र स्थलों पर सीसीटीवी से निगरानी और सुरक्षाकर्मी तैनात हों।
दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।
ब्रजवासियों का कहना है कि बरसाना केवल भूमि नहीं, बल्कि भक्ति और ब्रज का गौरव है।
पवित्र स्थलों की गरिमा की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाना अनिवार्य है, तभी राधारानी की इस पावन लीला स्थली की दिव्यता को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ