ब्यूरो आलोक तिवारी
चौमुंहा/मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) ने मंगलवार को अवैध कॉलोनाइजेशन और बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं पर करारा प्रहार किया। प्राधिकरण के सचिव आशीष कुमार के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई से जिले भर के अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
जैत में 12 हजार वर्ग मीटर अवैध कॉलोनी ध्वस्त
सबसे बड़ी कार्रवाई थाना जैत क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जैत में की गई, जहां ललित बंसल और पवन राजावत द्वारा भक्ति वेदांता मंदिर के समीप करीब 12 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना किसी स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर आरसीसी सड़कों सहित अवैध ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
बताया गया कि इस कॉलोनी को लेकर जुलाई 2025 में ही ध्वस्तीकरण के आदेश जारी हो चुके थे, लेकिन आदेशों की अनदेखी के चलते मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई।
मानचित्र के विपरीत निर्माण पर सीलिंग
वृंदावन रोड स्थित आनंदा कॉलोनी के सामने सुनील भदौरिया और अरविंद कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए निर्माणों को प्राधिकरण ने सील कर दिया।
इसके अलावा मयूर संरक्षण केंद्र के पास घनश्याम सिंह की दुकान तथा गौरव वार्ष्णेय के लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए गए अवैध निर्माण पर भी ताले जड़ दिए गए। गौरव वार्ष्णेय द्वारा शमन (कंपाउंडिंग) का प्रयास किया गया, लेकिन मानचित्र के विपरीत निर्माण पाए जाने पर प्राधिकरण ने आवेदन निरस्त कर दिया।
भू-माफियाओं में मची अफरा-तफरी
सुबह जैसे ही एमवीडीए का दस्ता पुलिस बल और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा, अवैध निर्माणकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कार्रवाई रुकवाने के प्रयास करते दिखे, लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तय है।
एमवीडीए की उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन. ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
“अवैध निर्माण और बिना नक्शा स्वीकृत कराए बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रमुख बिंदु
ध्वस्तीकरण: 12,000 वर्ग मीटर में फैली 2 अवैध कॉलोनियां
सीलिंग: 4 अवैध निर्माण
कार्रवाई क्षेत्र: जैत, वृंदावन रोड, मयूर संरक्षण केंद्र क्षेत्र
0 टिप्पणियाँ