संवाददाता आलोक तिवारी
यूजीसी कानून को लेकर धीरे धीरे चिंगारी आग का गोला बनती जा रही हैं मथुरा में बाह्मण समाज ने एकजुट होकर जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन देने के बाद कहा कि सभी सवर्ण सांसद विधायको को सामूहिक इस्तीफा दे देना चाहिए और समाज के साथ आना चाहिए जब यूजीसी कानून निरस्त नहीं हो जाता है बीजेपी के अन्धो की आँखों मे रौशनी आ गई है अब सवर्ण समाज की लाठी की जरूरत मांग तो सही है बस अब ये योजना मे एक और अमिटमेंट और कर दे ताकि कोई सवर्ण ना तो वोट डाल सके और ना ही कोई सवर्ण चुनाव लड़ सके तभी ये सवर्ण सांसद और विधायक लाइन मे आएंगे चुनाव मे 100%आरक्षण
होना चाहिए ताकि ये सवर्ण कुत्ते जो सांसद विधायक बने
घूम रहे है उनको उनकी औकात पता संभव है क्या सवर्ण होना टैक्स देने वाले 60%सवर्ण ही है सरकार को चलाते है सवर्ण मगर सरकारी सुविधा कभी नहीं मिलती विश्वास घात की तलवार देख ली वर्ण विवस्था कर्म लिखा था क्या क्या इसकी मार देख ली जागो छत्रिय वैश्य जागलो सोये विप्र ब्राह्मण जगलो कब त्याग करोगे सब कुछ तो तुम दे अंद्ध भक्तो और चमचो अगर सवर्ण समाज से हो तो
छोड़ दो चमचागिरी छोड़ दो अंध भक्ति क्या अब समय नहीं आया की सवर्णों को अपने बच्चों के लिए कुछ सोचा जायेगा सवर्ण समाज के विधायक और
सांसद अपनी नई पार्टी का गठन कर बीजेपी कांग्रेस सपा
बसपा या कोई अन्य दल से अलग होकर एक सवर्ण समाज की नई पार्टी बनाए सर्व प्रथम बीजेपी की सदस्यता छोड़ दो सुप्रीम कोर्ट मे याचिका की कोई जरूरत नहीं
असली गृह युद्ध क्या अब ये हिंदुस्तान नये
बटवारे का कारण नहीं बनेगा अब बीजेपी की चूल हिला देगा सवर्णों के ऊपर कहा अन्याय हुआ क्या ये समय नहीं की
सवर्ण आपस मे लड़ने का। ज्ञापन देने वालों में राम गोपाल शर्मा,विनोद गौड़, संजय शर्मा, अर्जुन पंडित, मनोज गौड़, नरेश शर्मा गजेंद्र शर्मा , ललित स्वामी आदि उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ