कुशीनगर
भाजपा नेता और कुशीनगर एयरपोर्ट सलाहकार समिति सदस्य ओमप्रकाश जयसवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को संबोधित ज्ञापन अनुभाग अधिकारी आशीष सोनी को नई दिल्ली में गुरुवार को सौंपा और कुशीनगर एयरपोर्ट से नियमित और सस्ती कमर्शियल उड़ानें बहाल करने की मांग की।
भाजपा नेता श्री जायसवाल ने मंत्रालय के एचएमओएस को दिए ज्ञापन में बताया कि कुशीनगर विश्व के करोड़ों बौद्ध श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करोड़ की लागत से निर्मित एक ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है।
इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद अब तक नियमित उड़ान संचालन प्रारंभ न होना क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत निराशाजनक है। एयरपोर्ट के संचालन में हो रही देरी के कारण एक ओर स्थानीय पर्यटन और होटल व्यवसाय प्रभावित है। कनेक्टिविटी के अभाव में निवेश और रोजगार दोनों प्रभावित है। यहां हवाई सेवा न होने से कोलंबो, गया, बैंकॉक, वियतनाम, दिल्ली , मुम्बई जैसे प्रमुख केंद्रों के लिए सीधी हवाई सेवा नहीं है। जिसके कारण पर्यटक और श्रद्धालु कुशीनगर आने में कठिनाई महसूस करते हैं। वर्तमान में एयरपोर्ट वीआईपी आगमन और चार्टर्ड विमानों का केंद्र बनकर रह गया है।
देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कमर्शियल उड़ानें शून्य हैं। जिससे जन मानस में निराशा व्याप्त है।
विपक्षी दल भी प्रश्न चिन्ह लगाते रहते हैं। स्थानीय होटल व्यवसायियों, व्यापारियों और 35 वर्षों से संगठन की सेवा करते आ रहे हैं। निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ओर से इस समस्या के समाधान की अपेक्षा है और आशा है कि कुशीनगर का यह रनवे विकास की उड़ान भरेगा।अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया गया।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ