अल्पसंख्यक वर्ग कल्याणकारी सोसायटी के संस्थापक एवं सचिव अब्बुल हसन अंसारी ने सोसायटी का दायरा बडाया जिला सीतापुर से उबैद अंसारी को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया अब्बुल हसन अंसारी ने देश वासियो से अपील की है कि कोरोना वाइरस जैसी महामारी को देखते हुए रमज़ानुल मुबारक मे लाॅकडाउन का पालन करते हुए जब हम मस्जिदो को खाली छोड सकते है तो बाज़ारो को क्यो नही छोड सकते अब्बुल हसन अंसारी ने सभी से अपील की है की ज़रूरत की चीज़ो के अलावा कोई भी सामान ना खरीदे जैसे कपडे जूते ज्वैलरी वगैरह लाॅक डाउन का पालन करिये एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखे शासन प्रशासन का सहयोग करे इस महामारी के चलते पूरा देश परेशानियो से झूझ रहा है पवित्र रमज़ानुल मुबारक मे ज़कात ओर फितरा निकाल कर अपने गरीब रिश्तेदारो मे ओर गरीब परेशान हाल पडोसियो का खास ख्याल करे ओर पैसो को बे फिजूल खर्च ना करे पैसे बचा कर रखिये हो सकता है कि इस महामारी के चलते ईद ओर बकरीद से भी आगे लाॅक डाउॅन चल सकता है इसलिए आप लोगो से मेरी अपील है कि फिजूल खर्च से बचे ओर अपने पडोसियो का ख्याल रखे अपने आस पास का ख्याल रखे पहले इस महामारी से लड लिया जाए फिर ईद बकरीद होली दिवाली की खुशिया मिलकर बनाएंगे देश जीतेगा कोरोना हारेगा
0 टिप्पणियाँ