गोंदलामऊ क्षेत्र के खेरवा में खराब पड़ा नलकूप का मोटर,किसान परेशान
गोंदलामऊ- सीतापुर ,राजकीय नलकूप के खराब होने से नि:शुल्क सिंचाई योजना के लाभ से किसान वंचित ही नहीं परेशान भी हैं।
कहीं यांत्रिक गड़बड़ी है तो किसी जगह लो वोल्टेज की समस्या आ रही है।वही विवश होकर किसानों को महंगे दर पर पानी लेकर सिंचाई करनी पड़ रही।
मामला गोंदलामऊ क्षेत्र के खेरवा गाँव का है जहां पर नलकूप संख्या 249 का मोटर पंप लगभग 3 महीने से खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण किसानों की गन्ने की फसल खराब हो रही है गांव वालों ने आरोप लगाते हुए कहा इसकी शिकायत हमने विद्युत अवर अभियंता से की लेकिन वह आज और कल कहकर बात को टाल रहे हैं लेकिन किसान की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है ऐसे में गांव के किसान काफी परेशान और आक्रोशित है।
किसान धमेन्द्र सिह विपिन सिहं सुरेन्द्र सिहं बाबूराम आशोक कुमार मुनेंद्र आदि।।
*रिपोर्ट-धीरेन्द्र प्रताप सिंह विशेष संवाददाता शार्प मीडिया सीतापुर*
0 टिप्पणियाँ