लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के पूर्व प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने विधानसभा -सिधौली के कई गाॅवों में बाँटी-राहत सामग्री व मास्क
लोकसभा मोहनलालगंज के पूर्व प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के नेता सी.एल.वर्मा ने शनिवार को वि.स.-सिधौली के ग्राम बेहमा चौकी,छावन चौराहा के पास व बुढलामऊ ,मंगलम् चौराहा, डी मास्टर बाग गोंदलामऊ शाहपुर ढकहा मढिया बेलरिया, करपन, नौहरिया एव सिधौली विधान सभा के पास के कई गाॅवों के जरूरतमदों लोगों में राहत सामग्री व मास्क वितरण किया।
श्री वर्मा ने देश में फैली कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार कोई भूखा ने रहें न कोई भूखा सोए।
इसलिए हम सब मिलकर इस महामारी में सब से अपील करते है कि सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखे हाथों को साबुन से बार-बार समय समय पर दे और मास्क का प्रयोग करें लाॅकडाउन का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें।
राहत सामग्री वितरण में विधानसभा - सिधौली के युवजनसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री उमा शंकर यादव जी, अमर सिंह बबलू प्रदेश उपाध्यक्ष ,संजीव गुप्ता पूर्व सभासद सिधौली ,कैलाश यादव ,पूर्व प्रधान बहमा मो0 नसीम जी, प्रधान मगरौरा राजा राम यादव जी, कर्मठ कार्यकर्ता कौशल यादव जी, काशी नाथ यादव जी, सुरेश जी, शरद यादव जी, अशोक यादव जी, शिवयश यादव जी, अतुल सेन जी अलोक यादव जी,जगदीश यादव जी, एवं पार्टी के वरिष्ठगण लोगो व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ