कानपुर में लगातार कचहरी ना खोलने का अनुरोध के बावजूद दिनांक 08/06/ 2020 को कचेहरी खोल दी गई।
जिसके परिणाम बराबर कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे है। मानो ऐसा लग रहा है,जैसै कोरोना बंम फट गया।
जिसमें आज प्रमुखता से कानपुर में मेयर के बेटे अधिवक्ता अनुराग पांडे सहित तीन अन्य नगर निगम में होने से नगर निगम भी कोरोना जद में आ गया साथ ही कानपुर बार एसोसिएशन
व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिवक्ता पॉजिटिव हुए प्रमुख रूप से एडवोकेट कन्हैया लाल गुप्ता, एडवोकेट ऋषभ अवस्थी संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन,
एडवोकेट रामजी तिवारी संयुक्त मंत्री पूर्व लायर्स एसोसिएशन इसी कड़ी में कानपुर विश्वविद्यालय के 3 कर्मचारी व पंजाब नेशनल बैंक के P.O भी शामिल है।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान से बात करने पर बताया की पत्र के माध्यम से हाईकोर्ट से मांग की गई कि कानपुर कोर्ट को आगामी 30 जून तक बंद कर परिसर को पूर्ण सुरक्षित उपाय के साथ खोला जाए।
अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन एडवोकेट श्याम जी श्रीवास्तव, लायर्स अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश शुक्ला व लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट वीर बहादुर सिंह ने भी संयुक्त मांग रखी गई।
0 टिप्पणियाँ