2022 में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे अमित अवस्थी

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर पूर्व विधानसभा प्रभारी सेवता अमित अवस्थी युवा नेता ने बसपा के कार्यकर्ता सपा मे शामिल किया और कहां कि हम सब 2022 में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे हम सब मिलकर 2022 में हर गरीब हर व्यापारी को न्याय दिलाएंगे अमित अवस्थी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की कहां उत्तर प्रदेश को अखिलेश जैसा नेता चाहिए जो उत्तर प्रदेश का विकास कर सके ।
बसपा के तमाम कार्यकर्ताओं को आने संघ शामिल किया अमित अवस्थी ने कहां 2022 में जनपद सीतापुर की सभी सीटों पर समाजवादी बहुमत पार करेगी जब कुछ पत्रकारों ने अमित अवस्थी से पूछा कि आप कांग्रेस छोड़कर समाजवादी में क्यों शामिल हुए थे पत्रकारों ने आरोप लगाया अवस्थी पर आप स्वार्थी मित्र हैं।
 अवस्थी ने कहा आप ही बताइए कि जब आपको कोई काम करने में दिक्कत होगी या आपको कोई साथ नहीं देगा तो आप क्या करेंगे अवस्थी ने कहां कि हमें कहां जी हमें हो सरकार नहीं अच्छी जो जातिवाद पर हम इंसानों को बांटे जब पत्रकारों ने उनसे एक सवाल पूछा कि आप कांग्रेस में कितने दिन रहे अमित अवस्थी ने कहा हमारे बड़े अरमान थे कांग्रेस में रहने के लिए निखिल हम सबसे पुराने समाजवादी थे हम कोई कांग्रेस छोड़कर नहीं आए हम अपने घर वापस आए हैं ।
अवस्थी से पत्रकार साथियों ने पूछा कि आप बसपा के कार्यकर्ता क्यों काट रहे हो अवस्थी ने कहा लहरपुर विधानसभा के मेराज अंसारी को समाजवादी पार्टी में शामिल कर आएंगे और कहीं लोगों से शामिल होने की बातचीत चल रही है और कहां बीजेपी है कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने का काम करेंगे हाथी ने कहा अभी दो-तीन लोगों की बातचीत चल रही है ।
सपा में शामिल होने के और कहां की 2019 के लोकसभा चुनाव हुए थे उसमें हमने खुद देखा की पार्टी में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती थी दलालों की सुनी जाती थी और एक आरोप लगाया कहां जिला कमेटी कांग्रेस हम पर दबाव बनाती थी इसीलिए हमने कांग्रेस छोड़ दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ