कोई भी भूखा न रहे खाने पर सभी का अधिकार हैं,आज मंगलवार है महावीर का वार है


सीतापुर सिधौली क्षेत्र के मानिकापुर ग्राम स्थित श्री साईं बाबा मंदिर पर मंगलवार की सुबह से भंडारा   का आयोजन किया गया। आयोजन में विन्देस्वर   पाल की अहम भूमिका रही।  

हनुमान भक्तों ने पूरी दिन सभी राहगीरों को बाबा का प्रसाद वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसी का पूरा ध्यान रखते हुए  भक्ति गीत के सुरों के साथ पूरे भारत और विश्व कल्याण की बाबा से प्रार्थना की ,कोरोना जैसी बड़ी महामारी से मुक्ति व उससे लड़ने की शक्ति
 पूरे विश्व को दे संकटमोचन।

बाबा के भक्ति में जय बाला जी  नारा दिया, बाबा एक सहारा है व जय हो बजरंगबली , जय साईं नाथ  आदि भक्ति भजनों  पर जय महावीर कहा  ।

श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। श्रोताओं के अंतःकरण में बजरंगबली  भक्ति का भाव जागृत कर दिया। इस भंडारे में सैकड़ो  भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।  

बड़े मंगल  होने से भक्तों का तांता लगा रहा। श्री साईं बाबा समित और  ग्रामवासियों  की ओर से राहगीरों व  ग्रामवासियो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

 इस मौके सुमित पाल ,शिवसागर पाल , राम स्वरूप पाल  अजित सिंह उर्फ सोनू  , मोहित जायसवाल, ज्ञानेश पाल, राम सिंह आर्द, अवधेश जयसवाल, मनीष जायसवाल  अजय रावत गोविंद मौर्य विनित रावत अंकित जयसवाल हर्ष वर्धन पाल आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ