भाजपा शासन में अपराध चरम सीमा पर : शुभम रस्तोगी


बिसवां सीतापुर / छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शुभम रस्तोगी ने जारी एक बयान में कहा की प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल हैं। 

कानपुर में धर्मकाँटा मैनेजर की अपरहण के बाद हत्या, मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में छात्र बलराम की अपरहण के बाद हत्या, बलात्कार ,लूट आदि घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

 प्रदेश का आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। महिलाएँ भय के साये में जीवन व्यतीत कर रही हैं।अपराधी बिना भय के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

 प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था के विरोध में लोकतांत्रिक ढंग से आवाज़ उठाने वालों पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी मुक़दमों में फंसाकर उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ