राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये दिव्यांग मिथलेश कुमार जायसवाल
(इसरार अली)बहराइच 03 दिसम्बर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह द्वारा 48 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण योजना अन्तर्गत विभिन्न सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इसके अलावा जनपद के ग्राम भज्जापुरवा (गुलरा) पोस्ट राजापुर कला निवासी दिव्यांग मिथलेश कुमार जायसवाल को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 06 दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन, 10 को ब्रेलकिट व 10 को एमआर किट, 15 कुष्ठ दिव्यांगजनों को लेपरेशी किट एवं मोबाइल, 05 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा 02 को वैशाखी का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है। दिव्यांगजनों के प्रति कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हर सम्भव सहयोग करना चाहिए। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे दिव्यांगजनों ने अपनी श्रेष्ठता की पहचान बनायी है ऐसे दिव्यांगजनों से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने भी अपने सम्बोधन में बताया कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के भी सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है ताकि दिव्यांगजन भी अपना कार्य आसानी से तरह से कर सके। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों पर रैम्प बनाया गया है ताकि दिव्यांगजनों को शासकीय कार्यालयों में आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। हमें दिव्यांगजनो को पूरी संवेदनशीलता के साथ हर सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ