...इसी के साथ सीएम योगी ने एक नए युग की शुरुआत कर दी है


(शाश्वत तिवारी)लखनऊ/ देश में यूपी कई मामलो में आज नंबर- 01 स्टेट बना है। यूपी की योगी सरकार ने यूपी को नंबर- 01 बनाने के साथ, कई पायदानों पर कई कीर्तिमान भी बनाये है। 

जैसे: कोरोना टेस्टिंग में यूपी नंबर - 01

पीएम आवास बनाने में, शौचालय निर्माण में, ऋण वितरण, अनाज वितरण जैसी अनेको जनहित की योजनाओं को बेहतर व प्रभावी ढंग से लागू करने में यूपी नंबर- 01 बन गया है।

 नंबर- 01 यूपी के इसी क्रम में अब लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपए के मुंसिपल बांड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी0एस0ई0) में लिस्टिंग करा कर सीएम (यूपी) योगी आदित्यनाथ ने शहरी स्थानीय निकायों में एक नए युग की शुरुआत कर दी है। निकायों के बांड सूचीबद्ध होने से जनता के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने में आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और इन निष्क्रिय से दिखने वाले निकायों की छवि में भी बड़ा सुधार होगा।

 ऐसे तमाम मकड़जाल में उलझे नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए लखनऊ नगर निगम ने बड़ी लकीर खींचकर दिखाई है। यहां के अफसरों ने आय-व्यय में संतुलन साध कर जिस तरह निवेशकों का भरोसा जीता है, वह सबके लिए प्रेरणादाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ