बदायूं - शिया तंज़ीमुल मोमिनीन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व प्रदेश सचिव आल इंडिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के सय्यद जाबिर ज़ैदी ने इस बार ईद उल फित्र सादगी से मनाने की गुज़ारिश की हैं। साथ ही ईद उल फित्र के बजट का हिस्सा गरीबों को देने को आह्नन किया। हैं।
ज़ैदी ने कहा की देश समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में हैं यह ऐसा भयानक वायरस हैं जो शहर से लेकर गाँव, कस्बे तक फ़ैल चुका हैं। इसको रोखने के लिए देश मे लॉकडाउन व कर्फ़्यू लगाया गया है। इस भयानक दौर में गरीब व बेसहारा लोग परेशान हैं। ऐसे हालात में सुकून देने वाली बात है कि इंसानियत का दर्द रखने वाले लोग ज़रूरतमन्दों की मदद और सहयोग के कार्मो में आगे बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं।
ज़ैदी ने कहा की जो गरीब परिवार कपड़े व खाना नही ख़रीद सख्ते उनकी मदद करे। और अल्लाह से दुआ करे कि इस भयानक वायरस जल्द से जल्द खत्म हो और हमारा मुल्क खुशाली का मंजर देखे।
0 टिप्पणियाँ