लखनऊ,वैश्विक महामारी के समय जब कुछ व्यक्तियों ने दवा,ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर खाने तक के दाम बढ़ा कर उसकी कालाबाज़ारी करके मानवता को शर्म-सार कर दिया,।
ऐसे समय में बहुत से लोगों द्वारा खाना वितरण से लेकर दवाइयाँ और भोजन सामग्री जरूरतमंदो तक पहुँचा कर मानवता को ज़िंदा रखने का प्रयास किया जा रहा हैं,
इन प्रयासों में से एक छोटा प्रयास फ़ूड आर्मी ग्रूप और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन सी सी) के लोगो द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आज किया गया।
इस ग्रूप के लोगों द्वारा पिछले एक महीने से सतत् रूप से के•जी•एम•यू, आर•एम•एल• तो कभी हनुमान सेतु पर खाना-मास्क-फल और पानी वितरण का कार्य किया जा रहा हैं। यह मानवीय कार्य आगे भी करोना काल के प्रभाव तक जारी रहेगा। आज टीम के सदस्यगण विजय तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, देवेश, प्रियंका, ऋचा, अर्चना, रितु, पराग सक्सेना, सुधीर सहाय, अंशु एवं अडिग द्वारा के•जी•एम•यू प्रांगण में खाना और फल का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ