अयोध्या कोतवाली के तुलसी नगर मुहल्ले की रहने वाली सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी इन दिनों चर्चाओँ मे हैं 28 वर्ष की उम्र मे की 27 जेलों मे राम कथा का अमृतपान कराकर कैदियों राम भक्त बना कर उनके जीवन मे छाये अंधेरे मे प्रकाश की ज्योति जलाने का काम किया है ।
तथा कैदियों ने देवी राज राजेश्वरी को अपना गुरु मान कर अपराध न करने का संकल्प लिया है ।
उनके इस पुनीत कार्य मे उनकी माताश्री सुलेखा गोस्वामी पिता हरि कृष्ण गोस्वामी तथा उनके पति देव अखिलेश दास सारथी बने हैं कई जेल प्रसाशन के द्वारा उन्हे सम्मानित भी किया जा चुका है जिसमे गौतमबुध नगर जेल मे हाल ही मे तिहाड जेल की पूर्व आईजी पाण्डुचेरी की राज्यपाल किरण वेदी के द्वारा उन्हे सम्मानित भी किया जा चुका है वे अपनी माता पिता के साथ साथ अयोध्या का भी नाम रोशन कर रही हैं ......
0 टिप्पणियाँ