धारदार हथियार से ग्राम पंचायत अधिकारी की हत्या


गोला/गोरखपुर सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष व उरुवा ब्लॉक पर ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत गोला थाना क्षेत्र के उनौली गांव के रहने वाले अनीश चौधरी उम्र-30 वर्ष की शनिवार को अपराह्न थाना क्षेत्र के गोपालपुर में एक हार्डवेयर की दुकान पर समान खरीदते समय दो बाइक पर सवार चार अज्ञात मुह बाधे हमलावरों ने धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया व चारों हमलावर फरार हो गए।घटना की सूचना पर स्थानीय थाने के कोतवाल समेत भारी फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना हुई।उधर सूचना पाकर एसडीएम गोला राजेन्द्र बहादुर सीओ गोला अंजनी कुमार पांडेय भी घटना स्थल पर पहुच गए।जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुचकर घटना के विषय में जांच पड़ताल किया।


उधर गंभीर रूप से घायल ग्राम पंचायत अधिकारी अनीश चौधरी को इलाज के लिए उनके परिजनो ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुचे।

जहाँ अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम उनौली निवासी अनीश कुमार उम्र लगभग 30 बर्ष अपने साधन से गोपालपुर एक हार्ड वेयर की दुकान पर शनिवार को समय लगभग 12 बजे समान खरीद कर बाहर आये कि सड़क पर दो बाइक से चार अज्ञात युवक मुह बाधे आ पड़े और बाइक रोक कर अनीश पर  चाकू से हमला कर दिए ।हमलावर अनीश को।मरणासन्न समझ कर बाइक से फरार हो गए ।घटना से दहशत का माहौल कायम हो गया ।घटना की सूचना पाते ही  परिजन पहुच गए ।

और तत्काल अनीश को।लेकर इलाज के लिए जिला रवाना हो गए ।जिले पर पहुच कर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।लेकिन चाकू से बुरी तरह घायल होने के कारण इलाज शुरू होते ही अनीश दम तोड़ दिया।घटना की सूचना पर एस डी एम गोला सी ओ गोला घटना स्थल पर पहुचे।जिले से एसपी साउथ भी घटना स्थलपर पहुच कर घटना का स्थल निरीक्षण किये।घायल युवक के शव को कब्जे में लेकर  पी एम के लिए पुलिस भेज दी है। चाकू मारने के कारण का पता नही चल पाया है ।वैसे पुलिस मामले की खोज बीन  कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ