दि मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन (पंजीकृत)मथुरा का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ

 


दि मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन (पंजीकृत)मथुरा का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ।

जिसमे सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी के सफल कार्यकाल को देखते हुए मार्च 2022 तक विस्तार कर दिया गया जिसमें अध्य्क्ष मान सिंह एड.,महासचिव राजेन्द्र अग्रवाल एड.,कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी एड.,उपाध्यक्ष योगेश वर्मा एड,अरविंद बंसल एड,संयुक्त सचिव अभिषेक सक्सेना एड.,पन्ना लाल एड., पुस्तकालय मंत्री सन्तोष भोजवाल, मिकेन्द्र गुप्ता मीडिया प्रभारी अजवेंद्र चौधरी एड. को बनाया गया।


चुनाव प्रकिया में वरिष्ठ अधिवक्ता के के पांडेय एड.,अरविंद अग्रवाल एड.,राजेश अग्रवाल एड. के साथ साथ बार के अन्य सभी अधिवक्ता जिनमे मुख्य रूप से हीरेन्द्र शर्मा एड.विपिन अग्रवाल एड,हाकिम सिंह एड.,राजीव सिंह तोमर एड.,राहुल त्रिवेदी एड,पुनीत बंसल एड, के के यादव एड,रामु कौशिक एड,राम कुमार एड आदि उपस्तिथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ