विधुत समाधान दिवस पर कसया ग्रामीण के पच्चीस *उपभोक्ताओं* का हुआ निस्तारण
*कुशीनगर कसया बिधुत केन्द्र पर सोमवार को विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के पच्चीस उपभोक्ताओं का शितकायत दूर किया गया।जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब था उसे तत्काल बदला गया और जिनका बिल गलत था उसका सुधार किया गया ।यहाँ पर 17 उपभोक्ताओं का बिल का सुधार किया गया।।
अधिशासी अभियंता आर.के.सिह
उप खंड अधिकारी अशोक कुमार
अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार यादव के देख रेख में उपभोक्ताओं के समस्याओं को दूर करने के लिए कैम्प लगाया गया जिसमें पचीस उपभोक्ताओं का बील और मीटर को तत्काल सही कराकर समाधान किया गया और उपरोक्त अधिकारियों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी उपभोक्ताओं की समस्या का सही तरीके से निस्तारण कर समय से दुर किया जाय इसके लिए सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई है इस दौरान मनीष कुमार यादव नरेंद्र कुमार सत्यम संतोष यादव गौतम,अब्बास सहित आधा दर्जन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।। दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ