*कसया, कुशीनगर।* लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड कसया से जुड़े ठीकेदार लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार संघ के नेतृत्व में बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता द्वारा उनके पूर्व के कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
सोमवार को लोनिवि परिसर में आयोजित धरने में ठेकेदार संघ
के अध्यक्ष शैलेश कुमार तिवारी ने लोनिवि पर आरोप लगाया कि अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पूर्व में आया धन कालातीत हो गया। जिसके कारण पूर्व में कराए काम का भुगतान विभाग ने नहीं किया। दो माह पूर्व कराए गए कार्यों के मद में शासन से धन जुलाई माह में आया लेकिन दो माह बाद भी अधिशासी अभियंता के हिला हवाली के कारण भुगतान नहीं मिला। जब कि कई बार अधिशासी अधिकारी, उच्चाधिकारियों को लिखित, मौखिक व धरने के माध्यम से कराए गए कार्यों के भुगतान की मांग नहीं सुनी गई। बताया कि 20 अक्टूबर वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री के कुशीनगर आगमन के समय अधशासी अभियंता के आदेश पर बिपरीत परिस्थियों में हेलीपैड, मार्ग व अन्य कार्य ठीकेदारों ने कराया लेकिन भुगतान अब तक न मिलने से भुखमरी की नौबत आ गयी है। इस दौरान संरक्षक कैलाश सिंह, महामन्त्री अशोक कुमार मिश्रा, दीपक राय, दयाशंकर सिंह, धनंजय तिवारी, उमेश चौरसिया, कवींद्र पाण्डेय, श्रीराम सिंह, अंबिका सिंह, लल्लन यादव, ईश्वर गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, अविनाश त्रिपाठी, सज्जाद, राजू, शैलेन्द्र जायसवाल, अखिलेश चौबे, अशोक शुक्ला, परमात्मा पाण्डेय, दीपक सिंह, विनोद गुप्ता, अजय सिंह, नन्द किशोर पाठक, मृत्यंजय सिंह, रमेश राय सहित आदि ठीकेदार मौजूद रहे।।। *दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ