विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर जारी की गाइड लाइन

 


विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर जारी की गाइड लाइन

 *कुशीनगर* । विद्युत वितरण उपखण्ड कसया के अधिकारियों

 ने दुर्गा पूजा समितियों को 11 विन्दुओं की गाइड लाइन जारी कर हाईबोल्टेज एचटी/ एलटी लाइन के तारों के निचे दुर्गा पंडाल स्थापित ना करने की अपील की है।

उपखण्ड अधिकारी अशोक व अवर अभियंता धर्मेंद्र यादव ने जारी विज्ञप्ति में बताया, कि उपखण्ड क्षेत्र के सभी कस्बे और चौराहे व गांवों में दुर्गा पूजा के अवसर पर एचटी/ एलटी लाइन के तारों के निचे पंडाल स्थापित ना करें और दूर्गा पंडाल की स्थापना विद्युत तार व पोल के नजदीक न किया जाए। पंडाल में वायरिंग व सजावट का काम अनुभवी एवं लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार से करवाएं । पंडाल में वायरिंग आई एसआईमार्का उचित क्षमता वाले केबिल का प्रयोग करें। पंडाल में अर्थिंग की व्यवस्था ठीक से करें। सजावट करने वाले तार को कहीं खुला न छोड़ें। पंडाल में वायरिंग, विद्युत सज्जा के लिए नजदीक के विद्युत केन्द्र पर जाकर अनुमति लेकर ही उपयोग करें। पंडाल में लोहे की पाइप से वायर सटा न रहे। वायर और पोल के बीच कुचालक या लकड़ी या गत्ते का प्रयोग करे । कटिया न लगाएं। हाईलोजन की जगह एलईडी बल्ब का प्रयोग करे। पंडालों में सावधानी पूर्वक विद्युत सप्लाई की जाए। अगर कोई भी बात होती है तों सभी जिम्मेदारी सम्बंधित आयोजक मंडल की होगी। जरूरी की दशा में विद्युत विभाग से संपर्क करे। विभाग के द्वारा समय-समय पर जांच पड़ताल की जायेगी।                   

     *दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट* ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ