लखनऊ 17 जनवरी। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सदस्यता अभियान के प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी को प्रदेश मीडिया प्रभारी के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेंदारी सौंपी है। श्री त्रिवेदी इससे पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन अजित राठी, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, इकराम सिंह अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल, चन्द्रकांत अवस्थी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी।
(बी0एल0प्रेमी)
प्रदेश कोषाध्यक्ष
0 टिप्पणियाँ