पोषण अभियान पाठशाला का वीसी&लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से आयोजन: "स्टंटिंग की समझ और समाधान - जन्म के पहले 6 माह पर विशेष ध्यान"
लखनऊ, 07 अगस्त 2025:
पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक एक पोषण पाठशाला का आयोजन योजना भवन सेकंड फ्लोर वीसी कक्ष से किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्टंटिंग की समझ और समाधान - जन्म के पहले 6 माह पर विशेष ध्यान” था।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने हेतु प्रेरित किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कैबिनेट मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बच्चों में स्टंटिंग की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए जन्म के पहले 6 माह अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। मातृ एवं शिशु पोषण पर विशेष ध्यान देकर ही हम स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं।”
पोषण अभियान एवं पाठशाला वीसी में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और अन्य संबंधित कर्मचारी लाइव जुड़े हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टंटिंग के कारणों, प्रभावों और उसके प्रभावी समाधान के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस पाठशाला में प्रमुख सचिव लीना जौहरी, सचिव बी चंद्रकला, निदेशक महिला कल्याण संदीप कौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
0 टिप्पणियाँ