सीतापुर(धीरेन्द्र प्रताप सिंह) अखण्ड हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार व संस्थापक रुद्र त्रिपाठी "बीरू भैया" ने शिखा मिश्रा को सीतापुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला अध्यक्ष बनने पर शिखा मिश्रा को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। शिखा मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी।
साथ ही शिखा मिश्रा ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि वाहिनी के पदाधिकारी-सदस्य मुख्य रूप से लव जिहाद, धर्मांतरण व धार्मिक संस्कृति की क्षति को रोकने के लिए काम करेंगे। प्रशासन इन सब गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित हुई है।
हाल के दिनों में ये सब गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। विभिन्न माध्यमों से हिंदूवादी नेता इन मुद्दों को उठा रहे हैं, लेकिन देश व प्रदेश सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि हिंदूवादी संगठन मजबूती से काम करें।
0 टिप्पणियाँ