कुशीनगर,कसया तहसील के हाटा विकास खंड के अहिरौली राय एवं अहिरौली राजा में शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत चौपाल लगाकर आम जन की समस्याओं को सुना गया। इसके नोडल अधिकारी आर एस गौतम (स्वतः रोजगार)चौपाल में अनुपस्थित रहे। ग्राम सभा अहिरौली राय में हाटा वीडियो मुहम्मद जफर द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुना गया।
जहाँ पर अधिकतर मामले पेंशन, आवास, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि व राशन वितरण में घटतौली के आये। जसमें मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारीयों द्वारा इन समस्याओं के का निस्तारण करने का अस्वासन दिया। तो वही पर सूचना के बाद भी गांव का कोटेदार गायब रहा।जिसपर प्रधान की शिकायत पर वीडियो ने उसके खिलाफ करवाई का आदेश दिया।।
वही अहिरौली राजा में फरियादी की संख्या बहुत ही कम रही। लोगों का कहना था कि इस चौपाल की सूचना दोनों गाँव में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गई थी। ग्राम सभा अहिरौली राजा में चौपाल कार्यक्रम में जाते समय वीडियो को ग्रामीणों द्वारा रोककर चौराहे पर नवनिर्मित पंचायत भवन के आगे प्रधान व सचिव द्वारा कराए जा रहे अप्रोच के निर्माण कार्य को दिखाया गया जहाँ खुलेआम तीन नम्बर(सेम ईट) और सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा था। तो दूसरी तरफ अहिरौली बाजार से बाड़ी पुल को जाने वाले रोड से सटाकर इसका निर्माण किया जा रहा था।
जबकि इस रोड पर ट्रक और गन्ना लदी हुई गाड़ियों का आवागमन होता है।चौपाल में गुणवत्ता के सवाल पर सचिव को फटकार लगाते हुए मानक के अनुसार निर्माण कार्य को करने का निर्देशित तो वीडियो द्वारा दिया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। यहा पर भी पेंशन और किसान सम्मान निधि को लेकर ज्यादे मामले आए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, एडीओ पंचायत, एडीओ समाजकल्याण,कुमारी रिया, विनोद गुप्ता, अजय शर्मा प्रधानप्रतिनिधि रियाजुद्दीन,सरबरे आलम, ग्रामप्रधान अजय जायसवाल सुरेश गोंड,शिवम मध्येशिया, दुर्गेश जायसवाल,पवन जायसवाल, नीतीश गोंड आदि मौजूद रहे।
दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ