प्रधान द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से सरकार के गुडवत्ता पूर्व कार्य की उड़ाई जा रही धज्जियाँ।

ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से सरकार के गुडवत्ता पूर्व कार्य की उड़ाई जा रही धज्जियाँ।  बीते 8वर्षों से गांवमें लगने वाले बाजार के नीलामी के पैसे का प्रधान ने किया है घोटाला,अधिकारी मौन। कुशीनगर।कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली राजा में ग्रामप्रधान द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य मे उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार मुक्त निर्माण कार्य धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है। 

मानक की बात तो यहाँ बेमानी है। निर्माण कार्य में मानक की बात करें तो किसी भी पक्का निर्माण में मोरंग बालू देखने को नही मिल रहा है।चाहे नाली निर्माण हो या तालाब का सुंदरीकरण हो या बाउंड्रीवाल का निर्माण हो हर जगह तीन नंबर का ईट और सफेद बालू या सिल्ट का प्रयोग किया जा रहा है।उस पर भी 6/1,7/1के मसाले से जोड़ाई करा रहे हैं। जिसके खिलाफ ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार तहसील से लेकर जिले तक अधिकारियों को लगभग 2वर्ष पहले से शिकायती पत्र दिया जा रहा है।लेकिन जिले के बिभागीय अधिकारियों की मिलीभगत आज तक ग्रामप्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ और सारे शिकायती पत्रो को कूड़ेदान में डाल दिया गया। ग्रामसभा में सभी निर्माण कार्य ग्रामप्रधान अपने पिता द्वारा करवाते हैं।अगर मानक को लेकर कोई सवाल पूछ दिया तो दबंगई का यह आलम है कि उसके पिता सवाल पूछने वाले को देख लेने की बात करते हैं और अपशब्द पर उतर जाते हैं।
 
वर्तमान में ग्रामसभा में इंटरलॉकिंग व आरसीसी रोड बनाने के लिए दोनों तरफ दीवाल का निर्माण कार्य हो रहा है जहाँ पर ग्रामप्रधान के पिता स्वयं खड़े होकर पुराना ईट लगवा रहे हैं और सफेद बालू व शिल्ट से मसाला बनवाकर जोड़ाई कार्य करा रहे हैं।लेकिन किसी अधिकारी को इस घटिया निर्माण कार्य को देखने की फुर्सत नहीं है। अब ग्रामीण भी शिकायत कर के थक चुके हैं। बीते 8 वर्षों में प्रधान द्वारा कई लाखों का घोटाला किया गया है और इसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा किया गया है यहाँ तक कि ग्राम सभा में कई दशकों से लगने वाले बाजार के नीलामी का लाखों रुपए 8 वर्षों से ग्रामसभा के खाते में जमा नहीं कर उसका घोटाला किया है।  लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।अब देखना है जिले के आला अधिकारी जांचकर क्या कार्यवाही करते हैं।।  दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ