कुशीनगर: आगामी 7जुलाई को कुशीनगर में क़ृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत आज सोमवार की सुबह कुशीनगर एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म व अन्य जगहों का क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, गृह सचिव संजय प्रसाद,, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार,विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, कमिश्नर रवि कुमार ऐनजी,अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार,आईजी जे. रविन्द्र गोंड द्वारा तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक ध्वल जायसवाल कुशीनगर द्वारा सारी व्यवस्थाओ व तैयारियों की जानकारी दिया गया l
एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गयी l तत्पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया l
इस दौरान मुख्यविकास अधिकारी कुशीनगर गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एयरपोर्ट अथार्टी,विधायक कुशीनगर पीएन पाठक,उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव,पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता राकेश जायसवाल, जिलामहामंत्री संतोषदत्त राय ,राजस्व नि. बृजेश मणि, निलेश रंजन राव सहित समस्त विभागों के आला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे l उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव ने क़ृषि मंत्री श्री शाही को बुके देकर स्वागत किया l।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ