*"श्री सिद्धेश्वर महादेव की अध्यक्षता और हनुमान जी की संरक्षकता"
*"एक साल के लिए 366टीमों का गठन "
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
संवाददाता शार्प मीडिया सिधौली-सीतापुर।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली के कमेटी के तत्वावधान में आगामी 28सितम्बर23,दिन -गुरूवार (अनन्त चतुर्दशी )को सायं 4बजेसे "सीताराम जप संकीर्तन अनुष्ठान"का शुभारंभ किया जाएगा जो अनवरत 14वर्षों तक चलेगा।
पावन अयोध्या की धरा धाम से प्रज्ञा चक्षु स्वामी अवधेश दास जी महाराज ने श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बताया कि इसके लिए 366संकीर्तन टीमों का गठन प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित महंत संतोष दास जी खाकी मलूक पीठाधीश्वर बनगढ़ आश्रम ने पहली टीम के रूप में सीताराम जप संकीर्तन की शुरुआत करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित मंदिर प्रबंधक -परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती "फलाहारी बाबा "ने कहा कि कलयुग में सीताराम संकीर्तन बहुत ही फलदाई सिद्ध होगा।
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष -अनिल कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष -अनूप श्रीवास्तव, महामंत्री -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, आडिटर- राम आसरे पाण्डेय,बिहिप बिभाग प्रमुख- -बच्चेप्रसादबाजपेई, राकेश कुमार मिश्र,सतीप्रसादमिश्र, सुधाकर तिवारी, सहित उपस्थित धर्मप्रेमी जनों ने संकीर्तन टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
सभी सन्त-महत्माओं और सनातन धर्म प्रेमियों के साथ स्वामी जी ने सुंदर काण्ड का पाठ कर हनुमानजी की आरती और प्रसाद वितरण किया।
0 टिप्पणियाँ