पाँच मोटर साईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

कसया, कुशीनगर
थाना कसया प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में चोरी व नक़बजनी से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम में शुक्रवार को कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय व हमराही सिपाहियों की मदद से  भिन्न -भिन्न जगहों से चोरी की पाँच मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त अजित कुमार पुत्र नन्दलाल प्रसाद निवासी डुमरी, थाना कसया, जनपद कुशीनगर व लाल बहादुर पुत्र चंडी शर्मा निवासी ग्राम खेदनी, थाना कसया, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार क़र उनके निशान देही पर चोरी किए गये पाँच मोटरसाइकिल को बरामद किया गयाl उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्तों पर मु.अ.सं. 680/23धारा 41,411,414आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत क़र विधिक कार्यवाही की गयी l 
बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो.रंग काला नंबर प्लेट अपठनीय, एचएफ डिलक्स रंग काला बिना नंबर,हीरो सीडी डिलक्स रंग काला व बैगनी, बिना नंबर प्लेट,पैशन प्रो काला बिना नंबर प्लेट,हीरो होंडा सीडी डिलक्स रंग काला व बैगनी बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया है l उक्त घटना की जानकारी सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह ने थाना परिसर कसया में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी l अभियुक्तों की गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ. नि. अतुल कुमार,हे. का. साहिल यादव,का. शिव विलास मिश्रा,का. रवि प्रकाश सिंह,का. राजेश प्रेमी,का. संजय गुप्ता, का. सोनू यादव शामिल रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ