कसया थाना क्षेत्र के मैनपुर के टोला शिवपट्टी गांव से मंगलवार को लापता 12 वर्षीय बालक की लाश गांव के बगल स्थित पईन खौवा नाला से मिली। स्थानीय पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार शिवपट्टी निवासी मधुकर ललित त्रिपाठी का 12 वर्षीय पुत्र रमन त्रिपाठी मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे घर से गायब हो गया। परिजनो द्वारा रिश्तेदारी सहित इधर उधर संभावित जगहों पर खोजबीन किए। परंतु बालक का पता नही चल पाया।
बुधवार के दिन परिजन एवं गांव वाले गांव के पास सरेह, खेतों आदि जगहों पर ढूंढ रहे थे तभी दोपहर बाद गांव के बगल से बह रही खौवा नाला पर बने पुल के नीचे एक लाश को देख गांव वाले शोर मचाए। बाद में इसकी पहचान परिजनों ने रमन त्रिपाठी के रूप में की। सूचना पाकर सीओ कुंदन सिंह क्राइम प्रभारी दिग्विजय राय मय फोर्स पहुंचे।
फोरेंसिक एवं डाग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंच सुराग लगाने की कोशिश की। मृतक के सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक कक्षा 5 में गांव के बगल स्थित प्राइवेट स्कूल में पढता था और चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ