तेज बाइक की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत, पति घायल


कुशीनगर।।
कसया थाना क्षेत्र के कसया देवरिया मार्ग पर बनवारी टोला के समीप एक बाइक की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में कसया थानाक्षेत्र के बेलवा पलकधारी सिंह टोला बनवारी टोला निवासी हँसनाथ सिंह पुत्र ठेगुनी सिंह उम्र करीब 67 वर्ष और उनकी पत्नी शिव कुमारी देवी उम्र करीब 65 वर्ष के साथ मुख्य मार्ग पर
अपने दुकान के पास बैठे थे। 
उसी दौरान दक्षिण दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से बुरी तरह घायल हो गए। दम्पति के पुत्र रवि प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष को पत्रक देकर कहा है कि मोटरसाइकिल की ठोकर से माता की मौके पर मृत्यु हो गयी। पिता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।।          दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ